Champions Trophy: 'श्रेयस को आउट करना सबसे आसान...', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई अय्यर की कमजोरी, जानें
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि,मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में उन्होंने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया। श्रेयस ने मैच के दौरान दो पारियों में 11 और 17 रन बनाए। अय्यर की विफलता पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बयान दिया है कि अय्यर को आउट करने बेहद आसान है। बासित ने पाकिस्तान टीम को अय्यर को जल्दी से आउट करने का तरीका भी बताया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में अपने मुकाबले खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 23 फरवरी को होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:43 IST
Champions Trophy: 'श्रेयस को आउट करना सबसे आसान...', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई अय्यर की कमजोरी, जानें #CricketNews #International #ChampionsTrophy2025 #EasyToGet #ShreyasIyerOut #ShreyasIyer #FormerPakistanCaptain #BasitAli #IndianBatterWeakness #ShreyasIyerWeakness #SubahSamachar