Champions Trophy: 'खुश हूं कि खिलाड़ियों ने किसी तरह अटकलों पर ध्यान नहीं दिया', टीम के प्रदर्शन पर बोले रोहित

चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत से कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली तीनों को नया जीवन मिला है। इससे इन तीनों का ही नहीं टीम का भविष्य का रास्ता भी काफी हद तक स्पष्ट हो गया है। टीम ने प्रक्रिया पर ध्यान दिया और अब परिणाम सबके सामने है। ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान ने कहा, 'कोई मुझसे कह रहा था कि आईसीसी की पिछली तीन प्रतियोगिताओं में हमने केवल एक मैच गंवाया। यह बड़ी उपलब्धि है। इससे पता चलता है कि यह टीम कितनी अच्छी है। टीम में काफी गहराई है और खिलाड़ियों के बीच आपस में बहुत अच्छी समझ है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champions Trophy: 'खुश हूं कि खिलाड़ियों ने किसी तरह अटकलों पर ध्यान नहीं दिया', टीम के प्रदर्शन पर बोले रोहित #CricketNews #International #ChampionsTrophy2025 #RohitSharmaSpeculations #RohitSharma #IndVsNzFinal #IndiaVsNewZealand #RohitSharmaStatement #SubahSamachar