Chanakya Niti:आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवन में इन चार लोगों से दोस्ती करना पड़ सकता है भारी
Chanakya Niti For Friendship: आचार्य चाणक्य एक महान भारतीय विद्वान है, जिन्होंने 'चाणक्य नीति' जैसे बड़े ग्रंथ की रचना की है। माना जाता है कि चाणक्य एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें राजनीति, अर्थशास्त्र, चिकित्सा, युद्ध व रणनीति जैसे विषयों का ज्ञान था। उन्होंने अपने नीति शास्त्र में भी इन सभी विषयों का उल्लेख किया है, जिसका अध्ययन करने पर व्यक्ति को जीवन के प्रति नया नजरिया मिलता है। कहते हैं कि चाणक्य नीति में जहां जीवन, धन, योग और रिश्तों का जिक्र है, वहीं आचार्य चाणक्य ने मित्रता को भी परिभाषित किया है। चाणक्य नीति के अनुसार हम सभी के जीवन में दोस्ती एक अनोखा रिश्ता होता है जो व्यक्ति को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है। दोस्ती के जरिए इंसान के सामाजिक रिश्तें भी बेहतर होते हैं। चाणक्य ने भी अपनी चाणक्य नीति में चार प्रकार के लोगों के साथ दोस्ती न करने की सलाह दी है। चाणक्य के मुताबिक इन लोगों से दोस्ती करने वाला व्यक्ति बर्बाद हो जाता है और उसका जीवन नष्ट होने के कगार पर पहुंच जाता है।आइए जानते हैं चाणक्य की इस नीति के बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 20:53 IST
Chanakya Niti:आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवन में इन चार लोगों से दोस्ती करना पड़ सकता है भारी #Wellness #National #ChanakyaNitiQuotesInHindi #ChanakyaNiti #LifeQuotes #ChanakyaQuotes #ChanakyaImportantNiti #ChanakyaNitiQuotes #ChanakyaNitiForLife #ChanakyaNitiForFriendship #SubahSamachar
