Bareilly News: दो दिन और बारिश के आसार
बरेली। बारिश का सिलसिला अभी दो दिन और जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बीते पांच दिनों में जिले में 150.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दो दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, उमस हावी रहेगी। मंगलवार को कम बारिश हुई तो दिन के तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जिलेभर में 2.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। संवादतापमान अधिकतम - 32.5 न्यूनतम - 23.5सूर्यादय - 5:51 सुबहसूर्यास्त - 6:33 शामबादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:57 IST
Bareilly News: दो दिन और बारिश के आसार #ChancesOfRainForTwoMoreDays #SubahSamachar