Solan News: चंदन मिस्टर और प्रिया चुनी गई मिस फेयरवेल
बरोटीवाला काॅलेज में विदाई पार्टी का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीबरोटीवाला (सोलन)। राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में सोमवार को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खुशी, पुरानी यादों और दिल को छू लेने वाले पलों से भरा हुआ था। कार्यक्रम में विभिन्न खेल और गतिविधियां शामिल थीं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बीए तृतीय वर्ष के छात्र चंदन को मिस्टर फेयरवेल, बीकाॅम तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया को मिस फेयरवेल, बीए तृतीय वर्ष के उत्तम को मिस्टर स्मार्ट और बबिता का मिस ब्यूटीफुल चुना गया। इसके अलावा बीकाम तृतीय वर्ष की मिस मेघा को मिस ग्रेसफुल के खिताब से नवाजा गया। काॅलेज प्रधानाचार्य डॉ. अंजोरी शर्मा ने कहा कि पूर्व छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और कॉलेज में योगदान के लिए विदाई एक पार्टी का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।फोटो बद्दी छह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:44 IST
Solan News: चंदन मिस्टर और प्रिया चुनी गई मिस फेयरवेल #ChandanWasChosenAsMr.AndPriyaAsMissFarewell #SubahSamachar