चाैंका देगी चंदाैली की घटना : पहले मांगी खैनी फिर काट दिया गला, तड़पकर थम गईं सांसें; जानें पूरा मामला
शिकारगंज चौकी क्षेत्र के लगभग दो किलोमीटर दूर पंडी गांव निवासी राजेश खरवार (45) शनिवार को सुबह गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने प्रतिदिन की तरह गए हुए थे। बकरी चोरों के नोकझोंक में बकरी चोरी की नियत से राजेश के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले के बाद बकरी लेकर फरार हो गए। माैके पर ही राजेश अचेता अवस्था में गिर गया। अन्य चरवाहों से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पंडी गांव निवासी चुल्लही खरवार के पांच बेटों में सबसे बड़ा राजेश खरवार प्रतिदिन की तरह शनिवार को सुबह लगभग 200 की संख्या में बकरियों को लेकर गांव से दो किलोमीटर दूर गुलाल बंधी के जंगल स्थित रनिहवा घाट रमटा पहाड़ पर चराने के लिए गया हुआ था। उनके साथ अन्य पालक अपनी बकरियों को लेकर गए हुए थे। उनसे कुछ दूरी पर राजेश खरवार अपनी बकरियों का चरा रहे थे। जानकारी के तहत अन्य बकरी पालकों से मिली जानकारी में लगभग आधा दर्जन की संख्या में कुछ लोग उनसे वार्ता करने लगे और खाने के लिए उनसे खैनी मांगा।इसी बीच, बकरियों को हांकने लगे तो उनसे नोकझोंक होने लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:49 IST
चाैंका देगी चंदाैली की घटना : पहले मांगी खैनी फिर काट दिया गला, तड़पकर थम गईं सांसें; जानें पूरा मामला #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliPolice #TodayNews #UpNews #SubahSamachar