Uttarkashi News: सामाजिक विज्ञान महोत्सव में चंदेली की प्रियांजलि रही प्रथम
पुरोला। जनपदीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेली की छात्रा प्रियांजली प्रथम स्थान पर रही। वहीं प्रियांजलि का चयन राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ। उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेली के छात्र–छात्राएं प्रतिवर्ष विज्ञान महोत्सव, इंस्पायर अवार्ड, प्रतिभा दिवस मेला, संस्कृत स्पर्धा प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में जिले से लेकर राज्य स्तर तक उत्कृष्ट प्रतिभाग करते हैं। प्रधानाध्यापक सुरेश लाल शाह, मार्गदर्शक शिक्षक विजेंद्र सिंह रावत और मीन चंद विद्यार्थियों को निरंतर मार्गदर्शन व प्रेरणा देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष विद्यालय प्रबंधन समिति को भी उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था और सुचारू संचालन के लिए जनपद स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मान से नवाजा गया है। विद्यालय परिवार ने प्रियांजलि और उनके शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए राज्य स्तर पर भी उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:50 IST
Uttarkashi News: सामाजिक विज्ञान महोत्सव में चंदेली की प्रियांजलि रही प्रथम #Chandeli'sPriyanjaliStoodFirstInTheSocialScienceFestival #SubahSamachar
