Rampur Bushahar News: चंद्र गोपाल को सौंपा कोऑपरेटिव फेडरेशन का जिम्मा
सांगला(किन्नौर)। द किन्नौर जिला कोऑपरेटिव एमएंडसी फेडरेशन लिमिटेड टापरी कार्यालय में सोमवार को भगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में फेडरेशन की नई कार्यकारिणी गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से चंद्र गोपाल नेगी को अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी गठित करने के बाद कांग्रेस समर्थकों ने विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया। विजय रैली फेडरेशन कार्यालय टापरी से लेकर लोक निर्माण विश्राम गृह तक निकाली गई। कार्यकारिणी में कमल किशोर नेगी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि भगत सिंह नेगी, राजनंद नेगी, राजकुमार नेगी और जितेंद्र मेहता को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा गोपाल नेगी और आशा नेगी को गैर सरकारी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी ने बताया कि वर्ष 2018 में कांग्रेस ने भाजपा को 6-0 मात दी थी, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर और संविधान का गला घोंटकर भाजपा सरकार ने चहेतों को अध्यक्ष बनाया था। अब कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 21:39 IST
Rampur Bushahar News: चंद्र गोपाल को सौंपा कोऑपरेटिव फेडरेशन का जिम्मा #RampurNewsChanderKunarElectedKinnaurCoopretiveFedrationPresident #SubahSamachar