Chandigarh: 85 कंडम बसें सड़कों से हटी, आज से 12 रूटों पर 63 लांग रूट की बसें; शेड्यूल जारी
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने 85 कंडम बसों को रूट्स से हटा दिया है। इनकी जगह 12 रूटेों पर 63 लांग रूट की बसें चलेंगी। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह बसें यात्रियों को बीस से तीस मिनट के अंतराल के बीच मिलेंगी। सीटीयू के अनुसार ज्यादातर रूट्स को कवर कर लिया गया है। सीटीयू के अनुसार लांग रूट की वो बसें लोकल रूट पर लगाई गईं हैं जिनका रेवेन्यू काफी कम था। सीटीयू का दावा है कि शहर वासी बिना किसी बाधा के यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही बाहरी राज्यों के लिए सीटीयू से सफर करने वालों को भी इससे कोई परेशानी नहीं होगी। बुधवार से सीटीयू डिपो नंबर-1 से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और अन्य राज्यों के लिए चलने वाली 63 लंबी दूरी की बसें चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के बीच संचालित करेगा। ध्यान रहे कि वर्ष 2010 में जेएन-एनयूआरएम के तहत 100 बसें खरीदी गई थीं। इनमें से 85 बसों की 15 साल की अवधि मंगलवार को पूरी हो गई। बसों को लाने की कवायद तेज प्रशासन का परिवहन विभाग पीएम ई बस सेवा के तहत मंजूर 100 इलेक्ट्रिक बसों में से 25 बसें लाने के लिए लगातार केंद्र के संपर्क में है। नवंबर के अंत तक 25 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतार दी जाएं। जनवरी से फरवरी के बीच बची हुई 50 इलेक्ट्रिक बसें लाने की योजना है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जो बसें आनी है उसमें से एक प्रोटोटाइप बस डिपो नंबर चार में पहुंच चुकी है। रूट नंबर रूट फ्रीक्वेंसी 4ए आईएसबीटी-43 से आईएसबीटी-43 वाया पीजीआई धनास 25-30 मिनट 4सी आईएसबीटी-43 से आईएसबीटी-43 वाया धनास, पीजीआई 25-30 मिनट 5ए रामदरबार से रामदरबार वाया पीजीआई, मलोया 20 मिनट 5सी रामदरबार से रामदरबार वाया मलोया, पीजीआई 20 मिनट 22 आईएसबीटी-43 से आईटी पार्क वाया आईएसबीटी-17, रेलवे स्टेशन 20 मिनट 30ए आईएसबीटी-43से कैंटोनमेंट वाया जीएमसीएच-32, रेलवे स्टेशन, मनीमाजरा 30 मिनट 39 पीजीआई से मोहाली फेज-11 वाया आईएसबीटी-17, आईएसबीटी-43, फोर्टिस हॉस्पिटल 30 मिनट 216 आईएसबीटी-43 से डेराबस्सी वाया आईएसबीटी-17, जीरकपुर 20 मिनट 240 आईएसबीटी-43 से मंसा देवी वाया आईएसबीटी-17, एलांते मॉल, मनीमाजरा 30 मिनट 241 आईएसबीटी-43 से मंसा देवी वाया सेक्टर-45, ग्रेन मार्केट, रेलवे स्टेशन, मनीमाजरा 20-25 मिनट 242 पीजीआई से टंगोरी वाया आईएसबीटी-17, आईएसबीटी-43, आइवी हॉस्पिटल, लांडरां 20-25 मिनट 35डी आईएसबीटी-17 से खरड़ वाया सेक्टर-24/15, सेक्टर-36/37, फेज-6 मोहाली 10-20 मिनट ट्राइसिटी के यात्रियों, स्कूली छात्रों को 85 बसों के हटने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमने कुल 63 बसें उन सभी रूटों पर लगा दी हैं जिनमें पहले बसें चल रहीं थीं। लांग रूट पर चलने वाली भी वही बसें उठाई गईं हैं जिनका रेवेन्यू एकदम कम था। वास्तव में उन बसों में यात्रियों की संख्या कम थी। जहां तक हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के यात्रियों का सवाल है तो उनको भी इससे कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि हरियाणा, हिमाचल, पंजाब केी अपनी सेवाएं लगातार जारी हैं। - प्रद्युमन सिंह, डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट कम डिविजनल मैनेजर सीटीयू
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:12 IST
Chandigarh: 85 कंडम बसें सड़कों से हटी, आज से 12 रूटों पर 63 लांग रूट की बसें; शेड्यूल जारी #CityStates #Chandigarh #ChandigarhTransport #CtuBuses #SubahSamachar
