दिवाली बीती, पर धुआं बाकी: नहीं सुधर रहा चंडीगढ़ का एक्यूआई, दो दिन जोरदार आतिशबाजी से बढ़ा प्रदूषण का स्तर
दिवाली के दो दिन बाद भी चंडीगढ़ की हवा में प्रदूषण का असर बना हुआ है। बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पूरे दिन सामान्य से ज्यादा रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि शहर के तीनों एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन सेक्टर-25, 22 और 53 पर प्रदूषण का स्तर मॉडरेट से पूअर श्रेणी में दर्ज हुआ। सेक्टर-22 का एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन शहर के मध्य में स्थित है और इसी से चंडीगढ़ की औसत वायु गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जाता है। बुधवार को यहां एक्यूआई लगातार बढ़ता गया। सुबह 10.30 बजे यह 186 था, जो शाम 7.30 बजे तक बढ़कर 204 तक पहुंच गया। एक्यूआई का यह स्तर खराब श्रेणी में आता है। सेक्टर 25 में सुबह 163 का एक्यूआई शाम तक 175 तक पहुंचा, जबकि सेक्टर 53 में भी हवा की गुणवत्ता खराब होती गई। सुबह 153 से बढ़कर एक्यूआई 157 तक पहुंच गया। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि दिवाली के दो दिन बाद भी तीनों इलाकों में हवा की स्थिति सामान्य नहीं रही। पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार यह बढ़ा हुआ स्तर दिवाली के बाद भी हुई आतिशबाजी का परिणाम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 08:31 IST
दिवाली बीती, पर धुआं बाकी: नहीं सुधर रहा चंडीगढ़ का एक्यूआई, दो दिन जोरदार आतिशबाजी से बढ़ा प्रदूषण का स्तर #CityStates #Chandigarh #ChandigarhAqi #Diwali #Fireworks #PollutionLevel #SubahSamachar