चंडीगढ़ में गैंगवार: पैरी की हत्या से पहले शूटर ने कराई थी लॉरेंस से बात, गोल्डी बराड़ का नया ऑडियो आया सामने
इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक और ऑडियो सामने आया है। इसमें उसने दावा किया है कि पैरी की हत्या से ठीक पहले शूटर ने पैरी की लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बात कराई थी। गोल्डी के अनुसार इसी भरोसे में पैरी ने शूटर को अपनी गाड़ी में बैठाया और इसी दौरान शूटर ने उसे पांच गोलियां मार दीं। इसके बाद दो गोलियां बाहर से चलाई गईं। गोल्डी बराड़ ने ऑडियो में बताया कि दुबई में सिप्पा की हत्या को लेकर लॉरेंस को गलतफहमी हुई है। उसके मुताबिक लॉरेंस को शक है कि सिप्पा के मर्डर में विक्की टेले का भी हाथ है। गोल्डी का दावा है कि कनाडा से फरार होने के बाद जब विक्की टेले दुबई पहुंचा तो वह मणि के पास गया। टेले ने मणि को पहले ही आगाह कर दिया था कि सिप्पा गैंग की गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचा रहा है। गोल्डी ने कहा कि उसने मणि को पहले ही बता दिया था कि सिप्पा को निपटाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि विक्की टेले को लेकर अब लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे नई प्लानिंग में जुट गए हैं। गोल्डी बराड़ ने अपने ऑडियो संदेश में लॉरेंस को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पैरी की हत्या कर लॉरेंस ने अपने ही मौत के कागजों पर साइन कर दिए हैं। गद्दारी की सजा कुदरत जरूर देगी। इससे पहले लॉरेंस के करीबी हैरी बॉक्सर का धमकी भरा वॉइस नोट और पैरी व लॉरेंस के बीच अंतिम कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आ चुकी है। कॉल में लॉरेंस ने पैरी को इशारों-इशारों में धमकी दी थी। यह तीन मिनट का ऑडियो पैरी ने रिकॉर्ड कर विक्की टेले तक पहुंचाया था। पैरी को उम्मीद थी कि लॉरेंस की कही बात टेले तक भी पहुंच जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 08:34 IST
चंडीगढ़ में गैंगवार: पैरी की हत्या से पहले शूटर ने कराई थी लॉरेंस से बात, गोल्डी बराड़ का नया ऑडियो आया सामने #Crime #Chandigarh #SubahSamachar
