Mandi News: चंडीगढ़-मनाली एनएन तीन दिन के बाद बहाल

पंडोह (मंडी)। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे दवाडा के पास तीन दिन बाद बुधवार शाम को यातायात के लिए बहाल हो गया। फिलहाल हाईवे पर सिर्फ एक तरफा वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई है। इससे रास्ते में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।रविवार रात हाईवे बंद हो गया था। सोमवार को इसे कुछ समय के लिए खोला गया था, लेकिन शाम तक फिर से बंद करना पड़ा। सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर रही। दवाडा में नदी के बहाव ने भूमि कटाव करते हुए सड़क का एक हिस्सा बहा दिया, जबकि एक अन्य जगह पानी हाईवे पर बहने लगा। इस कारण बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए और मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। बुधवार को मौसम साफ होते ही एनएचएआई ने बहाली का कार्य शुरू किया। दवाडा फ्लाईओवर के नीचे गड्ढों को मिट्टी व पत्थर डालकर भरा गया और भूमि कटाव वाली जगह पर वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया। शाम साढ़े पांच बजे एक तरफा यातायात बहाल कर दिया गया।फिलहाल हाईवे को अस्थायी तौर पर बहाल किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केवल जरूरी होने पर ही इस मार्ग से सफर करें, क्योंकि खतरा अभी बरकरार है, हाईवे फिर कब बंद हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है।पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस जवान तैनात हैं। वाहन चालकों से अपील है कि संयम बरतें और ओवरटेक से बचें, ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: चंडीगढ़-मनाली एनएन तीन दिन के बाद बहाल #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar