कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं: चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने SGPC को दी शिकायत, लगाए गंभीर आरोप

पंजाबी कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पंडित राव धरेनवर ने उनके खिलाफ सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) प्रमुख को शिकायत दर्ज कराई है। उन पर यूट्यूब पर आने वाले एक शो में अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। पंडित राव ने कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जसप्रीत की हरकतें सिखों की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं और सिख संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्होंने अपने पत्र में तीन मुख्य बिंदु उठाए हैं। कहा है कि यूट्यूब के शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले जसप्रीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि पगड़ीधारी सिख होने के बावजूद वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका ऐसा करना सभी पगड़ीधारी सिखों का अपमान है। ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किशोरों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और यह देश की संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने पंजाब स्टेट कमीशन फॉर चाइल्ड राइट्स के चेयरमैन को भी शिकायत भेजी है। कहा है कि यूट्यूब पर आने वाला शो बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है। उन्हें गाली-गलौज करना और एक-दूसरे की बेइज्जती करना सिखा रहा है। मांग की है कि शो के आयोजक कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणबीर अलाहाबदिया को नोटिस जारी की जाए। साथ ही, केंद्रीय मंत्रालय को भी एक पत्र लिखा है। कहा है कि यूट्यूब पर चलने वाले ऐसे शो को लेकर स्पष्ट नीति होनी चाहिए। इससे पहले प्रोफेसर राव पंजाबी गानों में शराब और बंदूक के इस्तेमाल के खिलाफ भी आवाज उठाते रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं: चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने SGPC को दी शिकायत, लगाए गंभीर आरोप #CityStates #Chandigarh #ComedianJaspreetSingh #Sgpc #SubahSamachar