चंडीगढ़ प्रॉपर्टी बाजार में बूम: कलेक्टर रेट बढ़ने के बावजूद 40 दिन में बिकीं 300 संपत्तियां, बढ़ा राजस्व
चंडीगढ़ के रियल एस्टेट बाजार ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है। एक सितंबर से 10 अक्तूबर के बीच शहर में कुल 300 प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त हुई। इनमें अधिकतर रिहायशी संपत्तियां हैं जबकि कुछ व्यवसायिक और कृषि जमीनों की भी बिक्री हुई। संपदा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 21 सितंबर से 10 अक्तूबर तक नवरात्र के दौरान 163 प्रॉपर्टी खरीदी गईं। इसी दौरान स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 16.62 करोड़ रुपये और रजिस्ट्रेशन फीस से 32.51 लाख रुपये का राजस्व जमा हुआ। एक से 20 सितंबर के बीच शहर में 137 प्रॉपर्टी बिकी। इस दौरान स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर 14.05 करोड़ रुपये और रजिस्ट्रेशन फीस से 35.38 लाख रुपये का राजस्व जमा हुआ। हाल ही में प्रशासन ने शहर के कलेक्टर रेट बढ़ाए थे। बावजूद इसके प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों सेक्टर-9 में 8.5 कनाल की कोठी 126 करोड़ रुपये में बिकी थी। वीवीआईपी सेक्टर बने पहली पसंद चंडीगढ़ में आईएएस, पीसीएस, जज, नेता, उद्योगपति और बड़े कारोबारी अपनी पसंदीदा कोठियां खरीद रहे हैं। सेक्टर-1 से 11 तक रिहायशी प्रॉपर्टी की मांग सबसे ज्यादा है। मध्यम वर्ग के लोग भी छोटे मकानों और फ्लैट्स में निवेश कर रहे हैं। हाल ही में सेक्टर-8 में 36.50 करोड़ रुपये में मकान बिका। शहर के हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट के साथ तीन, चार और पांच मरले के मकान डिमांड में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली और नवरात्र के शुभ मुहूर्त, नए प्रॉपर्टी रेट और निवेशकों की बढ़ती रुचि ने शहर के रियल एस्टेट बाजार को तेजी से बढ़ावा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 08:11 IST
चंडीगढ़ प्रॉपर्टी बाजार में बूम: कलेक्टर रेट बढ़ने के बावजूद 40 दिन में बिकीं 300 संपत्तियां, बढ़ा राजस्व #CityStates #Chandigarh #ChandigarhPropertyMarket #CollectorRateHike #SubahSamachar