Chandigarh: पीयू की नई सीनेट की अधिसूचना फिलहाल लागू नहीं, केंद्र के दो आदेशों पर मचा बवाल; धरना जारी
केंद्र सरकार ने छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के लिए एक नवंबर 2025 को जारी नई सीनेट की राजपत्रित अधिसूचना (गजट नोटिफिकेशन) फिलहाल स्थगित कर दी है। यानी हाल में जारी नई अधिसूचना अभी लागू नहीं होगी। सरकार ने छात्रों के विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक ढांचे में सुधार वाली एक और अधिसूचना जारी होने के बाद ही इसे प्रभावी करने का फैसला किया है। अगले आदेश तक यूनिवर्सिटी का कामकाज 31 अक्तूबर की अधिसूचना से पहले की तरह यथावत चलता रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आगे आया है। उच्च शिक्षा सचिव विनीत जोशी और पीयू के छात्रसंघ अध्यक्ष समेत अन्य प्रतिनिधियों की मंगलवार को बैठक हुई थी। मंत्रालय ने पीयू के लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके अलावा उसके सभी निर्णय समावेशिता, पारदर्शिता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों और उनके भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वविद्यालय के सुचारु संचालन के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करती रहेगी। इसके अलावा, गर्ल्स हॉस्टल की मांग के मुद्दे पर भी जल्द काम होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 05:52 IST
Chandigarh: पीयू की नई सीनेट की अधिसूचना फिलहाल लागू नहीं, केंद्र के दो आदेशों पर मचा बवाल; धरना जारी #CityStates #Chandigarh #ChandigarhPuNewSenate #PanjabUniversity #SubahSamachar
