चंडीगढ़ की सड़कों का होगा वीडियोग्राफिक सर्वे: जीआईएस और एआई तकनीक से बनाई जाएंगी स्मार्ट रोड

चंडीगढ़ प्रशासन ने सड़क निर्माण और रखरखाव में टेक्नोलॉजी को शामिल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रशासन अब जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। साथ ही एक रोड डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा। प्रशासन ने पहली बार एआई आधारित रोड सर्वे शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत शहर की सड़कों का वीडियोग्राफिक सर्वे किया जाएगा और एआई के जरिए उनकी गुणवत्ता का विश्लेषण कर यह तय होगा कि कहां मरम्मत या विकास की जरूरत है। साथ ही, एआई मौजूदा रोड सेफ्टी साइनिज की जांच कर कमियों को भी सामने लाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा और मजबूत होगी। योजना के तहत एक रोड डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा जिसमें सड़कों की स्थिति, सर्वे रिपोर्ट, टेंडर और परफॉर्मेंस रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह भविष्य में नीति बनाने, समीक्षा करने और पारदर्शी शासन सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा। ट्रांसफर हुई वी3 सड़कों को इस तकनीक से बनाएगा प्रशासन शुरुआत में यह परियोजना हाल ही में प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग को ट्रांसफर की गई सड़कों पर लागू होगी। इन्हीं सड़कों पर इस तकनीक को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आजमाया जाएगा और बाद में पूरे शहर में इसे विस्तार दिया जाएगा। चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने कहा कि तकनीक ने विभाग की क्षमता को बदल दिया है। अब हम शहरी सड़क परियोजनाओं की योजना बनाने, टेंडर करने और निगरानी करने में और अधिक सटीकता, दक्षता और जवाबदेही ला पाएंगे। नगर निगम ने एक एजेंडा पास कर हाल ही में अपनी वी3 सड़कों को चंडीगढ़ प्रशासन को सौंप दिया है ताकि वह उसकी मरम्मत कर सके। नगर निगम के पास पैसे नहीं होने की वजह से वह इन सड़कों को नहीं बनवा पा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 11:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ की सड़कों का होगा वीडियोग्राफिक सर्वे: जीआईएस और एआई तकनीक से बनाई जाएंगी स्मार्ट रोड #CityStates #Chandigarh #ChandigarhRoads #VideographicSurvey #Gis #AiTechnology #SubahSamachar