धनतेरस पर धनवर्षा: चंडीगढ़ में 750 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार, 100 किलो सोना बिका; देर रात तक चली खरीदारी
चंडीगढ़ के बाजारों में धनतेरस पर खरीदारी का जबरदस्त उत्साह दिखा। बर्तन बाजार, सर्राफा मार्केट, ऑटोमोबाइल शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ रही। देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। व्यापार मंडल के अनुसार इस धनतेरस पर 710 से 750 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सर्राफा कारोबारी सुंदर ज्वैलर्स के मालिक महेंद्र खुराना ने बताया कि सोने की कीमतें ऊंची होने के बावजूद निवेश के लिए खरीदारी में कोई कमी नहीं आई। छोटे कस्टमर्स के लिए 1100 रुपये में सोने के सिक्के भी बिके। सोना पिछले 24 घंटे में 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। हालांकि, सोने में इस साल अब तक 54 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल करीब 100 किलो सोना बिका था, लेकिन उस समय कारोबार 80 करोड़ रुपये का हुआ था। कई ग्राहकों ने 10 से 50 लाख रुपये तक की खरीदारी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 06:25 IST
धनतेरस पर धनवर्षा: चंडीगढ़ में 750 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार, 100 किलो सोना बिका; देर रात तक चली खरीदारी #CityStates #Chandigarh #ChandigarhMarket #Dhanteras #Gold #SubahSamachar