Grahan 2025: एक ही महीने में लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण, जानें समय, तारीख और प्रभाव

Grahan 2025: 'ग्रहण' ज्योतिष और खगोल दोनों ही दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण घटना है, जिसका व्यापक प्रभाव देश-दुनिया के कार्यों पर पड़ता है। माना जाता है कि जब भी ग्रहण लगता है, तो वैज्ञानिकों को सूर्य-चंद्रमा के अध्ययन का अवसर प्राप्त होता है। लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण मनुष्य जीवन और उसके भविष्य को प्रभावित करता है। ऐसे में साल 2025 के सितंबर माह में खगोलीय विज्ञान की इस अद्भुत घटनाओं का साया बना हुआ है। दरअसल, इस माह में दो बार ग्रहण लगने वाला है। इस दौरान पहला ग्रहण 7 सितंबर 2025 को लगेगा, जो साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है। इसके बाद 21 सितंबर के दिन दूसरा सूर्य ग्रहण भी लगेगा, जो भारत में तो नहीं नजर आएगा। परंतु इसका ज्योतिषीय महत्व अधिक होगा। ऐसे में आइए इन दोनों ग्रहण के समय और प्रभाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Grahan 2025: एक ही महीने में लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण, जानें समय, तारीख और प्रभाव #Predictions #National #ChandraAndSuryaGrahan2025 #ChandraAndSuryaGrahan2025Date #SuryaGrahan2025 #SuryaGrahan2025Date #ChandraGrahan2025 #ChandraGrahan2025Date #KabHaiChandraGrahan2025 #SubahSamachar