Chandra Grahan 2025 Live: साल का पहला चंद्र ग्रहण शुरू, जानें इस दौरान क्या करें क्या नहीं

Chandra Grahan 2025 Live Lunar Eclipse Date Time in India:आज यानी 14 मार्च 2025 को साल का पहला चन्द्र ग्रहण लगने जा रहा है। होली के दिन सुबह 9 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक चंद्र ग्रहण लग रहा है। लेकिन भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं नजर आएगा, यह ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जिसका अर्थ है कि चंद्रमा का कुछ हिस्सा ही ग्रहण के प्रभाव में रहेगा, न कि सम्पूर्ण चंद्रमा। इसे खग्रास चंद्र ग्रहण कहते हैं। ज्योतिष के नजरिए से, इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में रहेगा। साथ ही, कन्या राशि में केतु भी पहले से मौजूद होंगे। इससे दो ग्रहों का मिलन हो रहा है, जिसे 'ग्रहण योग' कहा जा रहा है। यह योग कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, जबकि कुछ जातकों के लिए यह लाभकारी भी हो सकता है। अब सवाल ये उठता है कि होली के दिन चंद्र ग्रहण का त्योहार पर क्या असर पड़ेगा। आपके सभी सवालों के जवाब इस live में मिलेंगे, बने रहिये।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 07:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandra Grahan 2025 Live: साल का पहला चंद्र ग्रहण शुरू, जानें इस दौरान क्या करें क्या नहीं #Predictions #National #ChandraGrahan2025 #ChandraGrahan2025Date #ChandraGrahanInIndia2025 #ChandraGrahan2025Time #ChandraGrahanSutakTime #ChandraGrahan14March2025 #ChandraGrahan2025TimeInIndia #LunarEclipse2025InIndia #SubahSamachar