Blood Moon Experience: खगोल विज्ञान की नजर से चंद्रग्रहण 2025, दिल्ली से कर्नाटक तक साक्षी बने लोग; बताए अनुभव
भारत समेत कई देशों में लाखों लोग रविवार को पूर्ण चंद्रग्रहण की दुर्लभ खगोलीय घटना के साक्षी बने। रात को आसमान एक अनोखी रंगशाला में बदल गया। साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण रात 9:57 बजे से 1:26 बजे तक रहा। इस दौरान ब्लड मून यानी चंद्रमा सुर्ख लाल दिखा। वैज्ञानिकों के अनुसार, रात 11:01 से 12:23 बजे तक 82 मिनट पूर्ण चंद्रग्रहण रहा। भारत में दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक लाखों लोग इस खगोलीय घटना के साक्षी बने। लोगों ने इस दुर्लभ खगोलीय घटना को लेकर अपने अनुभव साझा किए। चंद्रग्रहण देखने के लिए दिखा उत्साह पूर्णचंद्रग्रहण देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। दिल्ली के नेहरू तारामंडल पहुंची महिला ने कहा, अभी आसमान बादलों से ढका हुआ है। हम चंद्रग्रहण देखने और इसकी विस्तृत प्रक्रिया को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। #WATCH | Delhi: quot;It is covered with the clouds right now. We are very excited to witness the lunar eclipse and see the detailed process of how it happensquot; says a woman who reached Nehru Planetarium to watch the #TotalLunarEclipse pic.twitter.com/UhgB7LK98lmdash; ANI (@ANI) September 7, 2025 यह एक अच्छा अनुभव था: सहाना पूर्णचंद्रग्रहण देखने के लिए बंगलूरू के भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान पहुंची सहाना ने कहा, 'यह पूरी तरह से लाल नहीं था, लेकिन मैं हल्के भूरे रंग में चांद देख सकती थी। यह अच्छा था। यह एक अच्छा अनुभव था। मैं ब्लड मून देखने के लिए रात 11 बजे का इंतजार कर रही हूं।' #WATCH | Bengaluru, Karnataka: quot;It was not fully red, but I could see the moon in a light grey shade. It was nice. It was a good experience. I am waiting for 11 PM to watch the blood moon,quot; says Sahana, who reached the Indian Institute of Astrophysics to watch the… pic.twitter.com/y8uR20flJQmdash; ANI (@ANI) September 7, 2025 अगली बार 31 दिसंबर 2028 में होगी यह दुर्लभ घटना: संदीप चक्रवर्ती कोलकाता स्थित भारतीय अंतरिक्ष भौतिकी केंद्र के निदेशक संदीप चक्रवर्ती ने कहा, 'आज सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक ही रेखा पर हैं। यह एक दुर्लभ घटना है जो 31 जनवरी, 2018 को हुई थी और अगली बार यह 31 दिसंबर, 2028 को होगी।' #WATCH | West Medinipur, West Bengal | Director of Indian Centre for Space Physics in Kolkata, Sandip Chakraborti says, quot;Today, Sun, Earth and Moon are on the same line this is a rare event that happened on 31st January, 2018 and the next time, it will happen on 31st December,… pic.twitter.com/emb3PREm9kmdash; ANI (@ANI) September 7, 2025 ब्लड मून सबसे दिलचस्प घटनाओं में से एक: रिया कोलकाता की रिया भट्टाचार्य चंद्रग्रहण देखने के लिए जादवपुर स्थित पश्चिम बंग विज्ञान मंच पहुंची। रिया ने कहा, 'यह पहली बार है जब मैंने पूर्ण चंद्रग्रहण देखा है। ब्लड मून सबसे दिलचस्प घटनाओं में से एक है, जिसके बारे में मैंने शोध किया है और सुना है। यह लाइव अनुभव बेहद प्रभावशाली है।' #WATCH | Kolkata, West Bengal | quot;This is the first time I have witnessed Total Lunar Eclipse. Blood moon is one of the most interesting phenomena I have researched and heard about This live experience is extremely immersivequot;, says Riya Bhattacharjee, a student who came to… pic.twitter.com/W0ZpUIwCnXmdash; ANI (@ANI) September 7, 2025 पूर्ण चंद्रग्रहण देखकर मिला नया अनुभव: श्रीजा राव पूर्णचंद्रग्रहण देखने के लिए जादवपुर स्थित पश्चिम बंग विज्ञान मंच पहुंची श्रीजा राव ने कहा, 'आज हमें एक नया अनुभव मिला और मैंने यह घटना पहली बार देखी है। मैंने इसके बारे में ऑनलाइन शोध किया है।' #WATCH | Kolkata, West Bengal | quot;We got a new experience today and I watched this phenomenon for the first time I have researched about this onlinequot;, says Srija Rao, a student who came to witness the #LunarEclipse at the Paschim Banga Vigyan Mancha in Jadavpur pic.twitter.com/IG2wg1lZB5mdash; ANI (@ANI) September 7, 2025 संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 04:23 IST
Blood Moon Experience: खगोल विज्ञान की नजर से चंद्रग्रहण 2025, दिल्ली से कर्नाटक तक साक्षी बने लोग; बताए अनुभव #IndiaNews #National #Astronomy #BloodMoon #Delhi #Karnataka #ChandraGrahan2025 #SubahSamachar