Chandra Grahan 2025: पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, यहां जानें समय, सूतक काल और 12 राशियों पर प्रभाव

ज्योतिषाचार्य पं.मनोजकुमारद्विवेदी Chandra Grahan Effects: साल 2025 का दूसरा और भारत में साल का पहला चंद्र ग्रहण 7-8 सितंबर की रात को लगने जा रहा है, जो भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि को घटित होगा। यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और सबसे खास बात यह है कि इसे भारत के अधिकांश हिस्सों में साफ़ तौर पर देखा जा सकेगा। यह ग्रहण न केवल खगोलीय दृष्टि से विशेष है, बल्कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बार का चंद्र ग्रहण समय की दृष्टि से भी काफी लंबा होगा और इसे हाल के वर्षों में घटित होने वाली सबसे प्रभावशाली खगोलीय घटनाओं में से एक माना जा रहा है। क्योंकि यह भारत में दृश्यमान होगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य होगा, जिसका पालन विशेष रूप से पूजा-पाठ, धार्मिक कार्यों, और दैनिक जीवन में किया जाता है। ज्योतिषाचार्य मनोज कुमार द्विवेदी के अनुसार यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा, जो इसे और भी अधिक असरदार बनाता है। इस लेख में हम जानेंगे कि यह चंद्र ग्रहण कब से कब तक रहेगा, सूतक काल की समय-सीमा क्या होगी, और यह सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव डालेगा। Chandra Grahan 2025 Live: आज लगेगा साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय, सूतक काल और कहां दिखाई देगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandra Grahan 2025: पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, यहां जानें समय, सूतक काल और 12 राशियों पर प्रभाव #Religion #National #ChandraGrahan #07September2025 #LunarEclipse2025 #TotalLunarEclipseIndia #September7LunarEclipse #ChandraGrahan2025 #LunarEclipseEffects #LunarEclipseZodiacImpact #SubahSamachar