कटनी पेशाब कांड: पीड़ित युवक की सुरक्षा में तैनात जवान, आरोपी फरार; आजाद समाज पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मध्यप्रदेश के कटनी में दलित युवक से अमानवीय बर्ताव के खिलाफ अब आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, कटनी पुलिस ने भी फरियादी को मिल रही धमकी पर 2 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया है। जानकारी के मुताबिक, 17 अक्तूबर को चंद्रशेखर आजाद ने फरियादी युवक से वीडियो कॉल पर बात कर पूरी जानकारी ली और उसे हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो जारी करते हुए चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह खुद कटनी पहुंचकर आंदोलन करेंगे। साथ ही, पूरे प्रदेश में इस घृणित घटना के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की। दरअसल मामला कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा का है जहां अवैध खनन का विरोध करने वाले एक दलित युवक को दबंगों ने बेहरमी से पीटा और उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। ये भी पढ़ें-बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी न होने से दलित संगठनों में आक्रोश है। चंद्रशेखर आजाद ने साफ कहा है अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो हम सड़कों पर उतरकर इंसाफ लेंगे। वहीं पूरे मामले पर कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि स्लिमानाबाद में हुई दलित युवक से अमानवीय घटना पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं फरियादी की सुरक्षा के लिए 2 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। फिलहाल कटनी पुलिस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच जारी रखी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कटनी पेशाब कांड: पीड़ित युवक की सुरक्षा में तैनात जवान, आरोपी फरार; आजाद समाज पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी #CityStates #Crime #Katni #MadhyaPradesh #KatniDalitCase #InhumanTreatment #ChandrashekharAzad #AzadSamajParty #ProtestAgainstIllegalMining #Sc-stAct #SubahSamachar