Banda: चंद्रशेखर बोले- आठ वर्ष में सरकार सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाई, खाद के लिए किसान खा रहा लाठियां

बांदाके एक मैरिज हाल में आयोजित भाईचारा बनाओ अस्तित्व बचाओ प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सूबे की सरकार पर निशाना साधा। कहा कि आठ वर्ष में सरकार सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाई। किसानों पर यूरिया डीएपी के लाठिया बरसाईं जा रही हैं। वेतन वृद्धि के लिए आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार को शहर आए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद ने प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। किसानों को खाद के लिए दिन और रात लाइन लगानी पड़ रही है। इसके साथ ही खाद की बोरियों की बजाय उन्हें लाठियां मिल रही हैं। राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष से वह खुद इस मुद्दे को उठा रहे हैं। सांसद ने दावा किया कि अगर आजाद समाज पार्टी की सरकार सूबे में बनती है तो हर घर तक सुविधाएं पहुंचेंगी। सबको स्वाभिमान और सम्मान का जीवन मिलेगा। रोटी-कपड़ा और मकान, सुरक्षा और रोजगार सबको मिलेगा। इस बात की गारंटी आजाद समाज पार्टी देती है। मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी कटाक्ष किया। कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और जनता के बीच रहें। उन्होंने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। इसके अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda: चंद्रशेखर बोले- आठ वर्ष में सरकार सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाई, खाद के लिए किसान खा रहा लाठियां #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #ChandraShekharAzad #SubahSamachar