Sonipat News: अर्धवार्षिक परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव, चुनाव के बाद होंगे दो तिथियों के पेपर

सोनीपत। प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) परीक्षा व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। यह बदलाव 28 सितंबर व 4 अक्तूबर को होने वाले विभिन्न कक्षाओं के पेपर के शेड्यूल में ही किया गया है। दोनों तिथियों में होने वाली विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाएं अब चुनाव के बाद 07 से 10 अक्तूबर के बीच संचालित की जाएंगी। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। राजकीय विद्यालयों में 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 सितंबर तो छठी से 10वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं। इस बीच विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि 28 सितंबर को होने वाली पीआरटी परीक्षा को लेकर स्कूलों में अवकाश रहेगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि उन विद्यालयों में कोई अवकाश नहीं रहेगा, जहां पीआरटी परीक्षा निर्धारित नहीं है। जिस स्कूल में कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है, तो विद्यालय सामान्य रूप से चलेंगे। सभी स्कूलों को संशोधित तिथियों के अनुसार परीक्षा आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। जिले में छठी से 12वीं कक्षा के 66 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के बाद नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षा शेड्यूल में यह किया बदलाव- 28 सितंबर और 4 अक्तूबर को होने वाली कक्षा 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा अब 09 व 10 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।- 28 सितंबर और 4 अक्तूबर को निर्धारित कक्षा छठी से 8वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 08 व 07 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।- 28 सितंबर को होने वाली कक्षा 9वीं से 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा अब 7 अक्तूबर को संचालित की जाएगी। किस दिन किस विषय की होगी परीक्षा - 28 सितंबर को होने वाली 11वीं कक्षा की हिंदी व 12वीं की संस्कृत, उर्दू, पंजाबी की परीक्षा अब 09 अक्तूबर को होगी। - 4 अक्तूबर को होने वाली 11वीं कक्षा की अंग्रेजी व 12वीं की इतिहास, भौतिकी, लेखांकन की परीक्षा अब 10 अक्तूबर को होगी। - 28 सितंबर को होने वाली नौवीं कक्षा की हिंदी व 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब 07 अक्तूबर को होगी। - 28 सितंबर को होने वाली छठी कक्षा की अंग्रेजी, सातवीं कक्षा की विज्ञान व आठवीं की हिंदी की परीक्षा अब 08 अक्तूबर को होगी। - 04 अक्तूबर को होने वाली छठी कक्षा की चित्रकला, कृषि, गृह विज्ञान, सातवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान व आठवीं की संस्कृत, पंजाबी विषय की परीक्षा अब 7 अक्तूबर को होगी।---पीआरटी परीक्षा व विधानसभा के चुनाव को देखते हुए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। 28 सितंबर व 4 अक्तूबर को होने वाली विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाएं अब 7 से 10 अक्तूबर के बीच संचालित की जाएंगी। इस संबंध में सभी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) व स्कूल प्राचार्यों को अवगत करा दिया है। -नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat news



Sonipat News: अर्धवार्षिक परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव, चुनाव के बाद होंगे दो तिथियों के पेपर #SonipatNews #SubahSamachar