बदलती प्राथमिकताएं: मिलेनियल्स को 30 की उम्र में घर, कारोबार और वित्तीय स्वतंत्रता पसंद; 35% बोले- परिवार पहले
देश के 41 फीसदी मिलेनियल्स खुद का घर, कारोबार व वित्तीय स्वतंत्रता को प्राथमिकता देते हैं। एक अध्ययन के अनुसार, इनकी उम्र 30 साल से नीचे है और ये लोग इसी उम्र में यह सभी हासिल करना चाहते हैं। महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में घर खरीदने को सबसे पहली प्राथमिकता में रखा है। अध्ययन के मुताबिक, सर्वेक्षण में शामिल 21 प्रतिशत लोगों का लक्ष्य अपना व्यवसाय शुरू करना या बढ़ाना है। 19 प्रतिशत लंबी अवधि में वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनना चाहते हैं। बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी ओर कम समय में कुछ मिलेनियल्स की प्राथमिकता पेशेवर विकास, नया इलेक्ट्राॅनिक गैजेट या वाहन खरीदने के साथ व्यक्तिगत सुधार है। व्यक्तिगत सुधार में दांतों का उपचार और आंख का ऑपरेशन शामिल है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा से महानगरों में मिलेनियल्स बेहतर नौकरी हासिल करने को लेकर अधिक चिंतित हैं। 60 प्रतिशत का लक्ष्य महानगरों में नौकरी को बचाकर रखना है। अध्ययन करने वाली फाइब के सीईओ अक्षय मेहरोत्रा ने कहा, यह अध्ययन वित्तीय समाधानों की तत्काल जरूरत को रेखांकित करता है। ज्यादातर मिलेनियल्स का कहना है कि वे अल्पकालिक लक्ष्यों जैसे सुविधा और वित्तीय बोझ या अंतर को कम करने के लिए वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेंगे। 35 फीसदी की प्राथमिकता अन्य पारिवारिक खर्च 35 प्रतिशत ने कहा, उनकी प्राथमिकता अन्य पारिवारिक खर्चों को लेकर है। 15 प्रतिशत ने कहा, दीर्घकालिक वित्तीय योजना की कमी उनकी सबसे बड़ी समस्या है। 39 प्रतिशत का जोर बचत और रणनीतिक रूप से वित्तीय योजना बनाने की है। 21 प्रतिशत आय के अन्य साधन तलाशना चाहते हैं जबकि 29 प्रतिशत लंबे समय के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कर्ज लेना चाहते हैं। मिलेनियल्स उनको कहा जाता है जो 1981 से 1997 के बीच पैदा हुए हैं। यानी इस समय इनकी उम्र 27 से 44 वर्ष के बीच है। यह अध्ययन महानगरों और गैर-महानगरों में 8,000 व्यक्तियों पर किया गया है। इसमें से 47 फीसदी लोग 30 वर्ष से कम उम्र के थे। 26 प्रतिशत 30-35 वर्ष के, 14 प्रतिशत 35-40 वर्ष और 13 प्रतिशत 40 वर्ष से अधिक के थे। 35 से 45 वर्ष वाले ले रहे सबसे ज्यादा बीमा क्लेम 35-45 वर्ष की आयु के पुरुष सबसे अधिक बीमा क्लेम करते हैं। इसमें ज्यादातर दावे मधुमेह, हृदय रोग और तनाव के हैं। 25 से 35 वर्ष की उम्र की महिलाएं सर्वाधिक दावा करती हैं। इसमें ज्यादातर दावे मातृत्व कवरेज के हैं। पॉलिसीबाजार के अनुसार, महिलाओं के पॉलिसी दावों में वृद्धि हुई है और यह कुल दावों का 60 प्रतिशत है। पुरुषों का दावा 40 प्रतिशत है। समूह स्वास्थ्य बीमा दावों में उभरते रुझान चिकित्सा देखभाल की बढ़ती लागत और कुशल दावा प्रसंस्करण की जरूरत को उजागर करते हैं। टियर 1 शहरों की कंपनियां कर्मचारियों को अपनी जेब से होने वाले खर्चों से बचाने के लिए उच्च बीमा राशि वाली पॉलिसियों का विकल्प चुन रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 06:09 IST
बदलती प्राथमिकताएं: मिलेनियल्स को 30 की उम्र में घर, कारोबार और वित्तीय स्वतंत्रता पसंद; 35% बोले- परिवार पहले #BusinessDiary #National #SubahSamachar