Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के समय राशि के अनुसार करें इन सरल मंत्रों का जाप, दुष्प्रभाव से होगा बचाव

Chandra Grahan 2025: 7 सितंबर 2025 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है। यह राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि कुंभ और गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में लगेगा। इसका समय रात के 9 बजकर 58 मिनट से देर रात 1 बजकर 26 मिनट तक है। इसकी कुल अवधि 3 घंटे 29 मिनट तक मानी जा रही है। वहीं इस ग्रहण को भारत में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। चूंकि यह ग्रहण भारत में नजर आएगा, इसलिए इसका प्रभाव पूजा-पाठ, मंदिर, खानपान, यात्राओं से लेकर अन्य शुभ कार्यों पर पड़ेगा। यही नहीं ग्रहण से पहले सूतक काल भी मान्य रहेगा, जो इस दिन दोपहर 12: 59 मिनट से प्रारंभ होगा। यह भाद्रपद महीने की पूर्णिमा तिथि है और इसी दिन से पितृ पक्ष की शुरुआत भी होगी। इसके अलावा कुंभ राशि में 'ग्रहण योग' का संयोग भी बना रहेगा। ऐसे में चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए आप ग्रहण के समय अपनी राशि के अनुसार कुछ सरल मंत्रों का जाप कर सकते है। इससे ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचाव किया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के समय राशि के अनुसार करें इन सरल मंत्रों का जाप, दुष्प्रभाव से होगा बचाव #Predictions #National #ChandraGrahan2025 #ChandraGrahan2025Time #ChandraGrahan2025Impact #MantraAccordingToZodiac #ChandraGrahan2025MantraAccordingToZodiac #SubahSamachar