Bihar: गया मेडिकल कॉलेज में बवाल, जूनियर डॉक्टर और एंबुलेंस चालक में मारपीट, इमरजेंसी सेवा ठप
गया जी जिले में सोमवार सुबह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमसीएच) में जूनियर डॉक्टर और एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल की इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से ठप हो गई, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, अस्पताल की ओर बाइक से आ रहे जूनियर डॉक्टर और एक एंबुलेंस चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और अस्पताल परिसर जंग का मैदान बन गया जी। घटना से नाराज इंटर्न डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर दी और आरोपित चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इससे अस्पताल में भर्ती और आपातकालीन सेवाओं के लिए पहुंचे मरीजों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं। सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने में जुट गई। वहीं, अस्पताल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और इंटर्न डॉक्टरों को समझाने का प्रयास करने लगे। ये भी पढ़ें:कैमूर में आसमानी कहर! आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. के.के. सिन्हा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और वह जल्द ही अस्पताल पहुंचकर स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला कॉलेज प्रशासन से संबंधित है और इस पर कॉलेज प्राचार्य ही विस्तृत जानकारी देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:52 IST
Bihar: गया मेडिकल कॉलेज में बवाल, जूनियर डॉक्टर और एंबुलेंस चालक में मारपीट, इमरजेंसी सेवा ठप #CityStates #Gaya #Bihar #SubahSamachar