Lakhimpur Kheri News: अस्थायी गाेआश्रय स्थलों पर अराजक तत्वों का उत्पात
निघासन। अस्थायी गो आश्रय स्थलों पर अराजक तत्वों की दबंगई से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। बुधवार को भेड़ोरी, चखरा और रकेहटी स्थित आश्रय स्थलों पर कुछ युवकों ने जबरन घुसने की कोशिश की। रोकने पर उन्होंने केयरटेकर से अभद्रता और गाली-गलौज की।गोशाला कर्मियों का कहना है कि शासन से धनराशि उपलब्ध न होने के बावजूद वे निजी संसाधनों से गोशालाओं का संचालन कर रहे हैं। अराजक तत्वों की हरकतों ने उनका मनोबल तोड़ दिया है। कर्मियों ने आशंका जताई कि इस तरह की घटनाओं से किसी भी समय गंभीर अनहोनी हो सकती है।मामले को लेकर गोशाला प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी राजीव निगम, क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार और खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधियों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो वे गोशाला संचालन से हाथ खींच लेंगे। ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों ने यह भी कहा, कि यदि अराजक तत्वों के कारण कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह केडी, धुरू वर्मा, श्याम मोहन, ग्राम प्रधान सुखदेव सिंह और गजराज सहित कई प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:19 IST
Lakhimpur Kheri News: अस्थायी गाेआश्रय स्थलों पर अराजक तत्वों का उत्पात #ChaoticElementsCreateRuckusAtTemporaryCowShelters #SubahSamachar