Kangra News: न्यायिक हिरासत में भेजा चरस तस्कर का सहयोगी
धर्मशाला। पुलिस थाना नगरोटा बगवां में गिरफ्तार चरस तस्कर के सहयोगी को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस मामले में गिरफ्तार अब तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम ने 8 अगस्त को नगरोटा बगवां में कपड़ों की दुकान की आड़ में चरस तस्करी करने पर सतीश कुमार निवासी लिल्ली को 229 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी को चरस सप्लाई करने वाले दौलत राम उर्फ देव निवासी कुल्लू को गिरफ्तार करने के बाद 21 अगस्त को जोगिंद्रनगर निवासी सन्नी को गिरफ्तार किया। सन्नी आरोपी सतीश का चरस तस्करी मामले में सहयोगी है और बैंक खाते की जांच में 10 लाख रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन पाए गए थे। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी सन्नी को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। संवाद ----
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 20:25 IST
Kangra News: न्यायिक हिरासत में भेजा चरस तस्कर का सहयोगी #CharasSmuggler'sAssociateSentToJudicialCustody #SubahSamachar