Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर पार्किंग का संकट, सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन

वाहनों की सुरक्षा पर भी उठ रहे सवालआरएलडीए को दी गई पार्किंग, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्यमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की जगह नहीं होने से वाहनों को सड़कों पर खड़ा करना पड़ रहा है, जिससे जाम लग रहा है। साथ ही वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। इतना ही नहीं चारबाग आने वालों को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह की पार्किंग पर वाहन लगाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें कैबवे का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है।दरअसल, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण(आएलडीए) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेकेंड एंट्री पर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जल्द ही मुख्य प्रवेशद्वार की ओर निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए पार्किंग की जगह आरएलडीए को दी गई हैं, जहां पिलर्स खड़े किए जाएंगे। पार्किंग नहीं होने से अब वाहनों को खड़ा करने का संकट खड़ा हो गया है। आरक्षण केंद्र की ओर से आने वाले वाहनों को रेलवे कोर्ट, आरएमएस, जीआरपी के बाहर खड़ा किया जा रहा है। वाहनों के बीच रास्ते पर खड़े होने से आवाजाही बाधित होती है। इससे जाम की स्थितियां पैदा हो रही है। खासतौर पर सुबह व शाम को। रात में लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, पुष्पक आदि ट्रेनों की रवानगी पर काफी जाम रहता है। इतना ही नहीं वाहनों के चोरी होने की आशंका भी बढ़ गई है।जंक्शन पर खड़ा कर रहे वाहनचारबाग आने वाले यात्रियों को वाहन खड़ा करने के लिए लखनऊ जंक्शन की ओर भी जाना पड़ता है। जंक्शन की पार्किंग फुल हो जाती है। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म नंबर छह पर बनी पार्किंग तक वाहनों को ले जाना पड़ता है। जिससे यात्रियों की कैबवे संचालक से भी कहासुनी होती है।आधिकारिक वर्जनचारबाग स्टेशन पर अपग्रेडेशन कार्य के लिए पार्किंग आरएलडीए को दी गई है। जल्द ही स्टेशन नए लुक में नजर आएगा। बेहतर पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी।-सुनील कुमार वर्मा, डीआरएम, उत्तर रेलवे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko rail



Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर पार्किंग का संकट, सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन #Lko #Rail #SubahSamachar