Chardham Yatra 2025: शुभ मुहूर्त में शीतकालीन के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट, उमड़े श्रद्धालु
चारधाम यात्रा पर समापन की ओर है। आज11.36 बजे गंगोत्री में मां गंगा मंदिर के कपाट शीतकालीन के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने पर धाम मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा।मां गंगा के स्वागत के लिए मुखबा भी तैयार है। मंदिर को भव्य रूप से सजा दिया गया है। कपाट बंद होने के बाद अब यहीं मां गंगा के दर्शन होंगे। वहीं, भैयादूज पर 23 अक्तूबर को यमुनोत्री में मां यमुना मंदिर के कपाट 12.30 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इसके बाद मां यमुना की उत्सव मूर्ति के दर्शन खरसाली गांव में होंगे। Chardham Yatra:तीन धामों के कपाट बंद होने तक 50 लाख पार हो जाएगा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, हर दिन बढ़ रही संख्या
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:57 IST
Chardham Yatra 2025: शुभ मुहूर्त में शीतकालीन के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट, उमड़े श्रद्धालु #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #ChardhamYatra2025 #ChardhamYatra #GangotriDham #CharDhamYatra #SubahSamachar