Prayagraj : भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित सीडीपीओ के विरुद्ध चार्जशीट

भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित सीडीपीओ स्मृति कुमार सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। सरनीत कौर ब्रोका निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश की ओर से अभियोजन चलाए जाने की अनुमति मिलने के बाद विवेचक क्षेत्राधिकारी मेजा ने यह कार्रवाई की है। छह सितंबर 2020 को तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रयागराज मनोज कुमार राव ने निलंबित सीडीपीओ उरूवा स्मृति कुमार सिंह के खिलाफ थाना मेजा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। आरोप है कि उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली की। विवेचना के दौरान आरोप सही मिलने पर विवेचक की रिपोर्ट पर तत्कालीन एसएसपी ने निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को पत्र भेजकर आरोपी पर अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित सीडीपीओ के विरुद्ध चार्जशीट #CityStates #Prayagraj #Cdpo #Suspended #SubahSamachar