सावधान : चार्जर चुरा न ले मोबाइल का डाटा, साइबर ठग मल्टीफंक्शनल डाटा केबल का कर रहे प्रयोग

रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, कैफे या रेस्टोरेंट में मोबाइल चार्जिंग करने की आदत है तो इसे बदल डालिए। ऐसा न करने पर आपका खाता खाली हो सकता है। इसलिए क्योंकि साइबर ठग अब चार्जिंग पोर्ट व डाटा केबल के जरिये निजी जानकारियां चुराकर खातों से रकम उड़ा रहे हैं। शहर में साइबर थाना व साइबर सेल की पुलिस लगातार इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी कर रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट या डाटा केबल का इस्तेमाल बहुत सावधानी से ही करें। कई बड़े शहरों में इस तरह के मामले सामने आए हैं जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर लगे चार्जिंग प्वाइंट से मोबाइल चार्ज करने पर लोग साइबर ठगी के शिकार हो गए। इनमें ज्यादातर मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों ने चार्जिंग के लिए अपनी डाटा केबिल की जगह किसी अन्य की डाटा केबिल का इस्तेमाल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सावधान : चार्जर चुरा न ले मोबाइल का डाटा, साइबर ठग मल्टीफंक्शनल डाटा केबल का कर रहे प्रयोग #CityStates #Prayagraj #MultifunctionDataCable #DataCable #MobileCharger #SubahSamachar