Firozabad News: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गैंगस्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
- जिला अस्पताल से फरार होने के बाद पुलिस ने फिर मुठभेड़ में दबोचा था, सीसीटीवी फुटेज अहम साक्ष्य संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। शातिर अपराधी गैंगस्टर संतोष के खिलाफ रसूलपुर थाना पुलिस ने सात साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस को आरोपी गैंगस्टर संतोष का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें वह बच्ची को ले जाते हुए दिख रहा है, जिसे चार्जशीट में एक अहम साक्ष्य के तौर पर शामिल किया गया है। पुलिस का लक्ष्य है कि अगले एक माह के भीतर गैंगस्टर संतोष को दुष्कर्म के मुकदमे में कड़ी सजा कराई जाए।गैंगस्टर संतोष निवासी ओमनगर कॉलोनी, थाना लाइनपार के खिलाफ रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने 12 अक्तूबर को केस दर्ज कराया था कि उनकी सात साल की बच्ची शाम को शौच के लिए घर के बाहर गई थी, तभी आरोपी ने उसे 50 का लालच देकर दबोच लिया और गंदा काम किया। पुलिस ने उसी दिन देर शाम फतेहाबाद रोड पर बरी चौराहा के पास मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया था, जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती संतोष की अभिरक्षा में दरोगा धनपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल विशाल बाबू तैनात थे। 13 अक्तूबर को तड़के 5:30 बजे ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिसकर्मियों की आंख लग गई। गैंगस्टर संतोष इसका फायदा उठाकर हाथ में बंधी हथकड़ी को अंगोछा से ढक कर फरार हो गया था। नारखी थाना क्षेत्र में दाऊ दयाल कॉलेज के पास मुठभेड़ में उसे फिर से गिरफ्तार किया था।पुलिसकर्मियों को कोर्ट ने मिली अंतरिम जमानतपुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में उत्तर थाने में रसूलपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की तहरीर पर गैंगस्टर संतोष, ड्यूटी पर तैनात दरोगा, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने दरोगा धनपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल विशाल बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। तीनों पुलिसकर्मी गैर हाजिर हो गए थे। इसके बाद वह कोर्ट पहुंचे और वहां से अंतरिम जमानत ले आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:45 IST
Firozabad News: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गैंगस्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल #ChargesheetFiledAgainstGangsterInGirl'sRapeCase #SubahSamachar
