Bareilly News: चार्जिंग स्टेशन कंपनी ने अनुबंध कर दे दिया धोखा, पिटाई का भी आरोप
सुभाषनगर थाने में कंपनी के अफसरों के खिलाफ कराई रिपोर्टबरेली। चार्जिंग स्टेशन कंपनी ने अनुबंध कर संचालक को धोखा दे दिया। स्टेशन संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो कंपनी के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिहारीपुर सिविल लाइंस निवासी आदर्श दीक्षित ने सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि चौपुला रोड पर वह चार्जिंग स्टेशन चलाते हैं। दस महीने पहले कंपनी को 10 लाख रुपये देकर फ्रेंचाइजी ली थी। अनुबंध के दौरान कंपनी ने दो किमी के दायरे में दूसरा चार्जिंग स्टेशन नहीं खोलने की बात कही थी। इसके बावजूद कंपनी ने धोखा देते हुए दूसरे चार्जिंग स्टेशन भी खुलवा दिए। कंपनी की ओर से दी जाने वाले सुविधाएं भी कम कर दी गईं। परेशान होकर आदर्श ने चार नवंबर को कंपनी के गुरुग्राम स्थित दफ्तर में लीगल नोटिस भेजा। इसके बाद कंपनी के लोग उनसे रंजिश मानने लगे। आरोप है कि 20 नवंबर को कंपनी के पीआरएम राहुल राय अपने साथी अनुराग रावत व इजहार के साथ आए और आदर्श की पिटाई करने लगे। चार्जिंग स्टेशन से बैट्रियां ले जाने लगे। आदर्श और कंपनी के बीच एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी 27 नवंबर को मालगोदाम रोड पर कंपनी के राहुल राय, अनुराग और इजहार ने साथियों की मदद से लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:25 IST
Bareilly News: चार्जिंग स्टेशन कंपनी ने अनुबंध कर दे दिया धोखा, पिटाई का भी आरोप #ChargingStationCompanyBetrayedTheContract #AlsoAccusedOfBeating #SubahSamachar
