Una News: बंगाणा में जमीन न मिलने से नहीं बनेगा चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक बसों के आगमन पर आ सकती है परेशानीएचआरटीसी ने डेढ़ करोड़ विद्युत बोर्ड को ट्रांसफार्मर के लिए किया जारीसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। जिले के तहत आते बंगाणा में हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना को चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह नहीं मिल पाई है। यहां चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करवाना एचआरटीसी के लिए चुनौती बन गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से बंगाणा समेत पांच जगह चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान निर्धारित किए थे। लेकिन, बंगाणा में जगह के अभाव में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य लटकता नजर आ रहा है। हालांकि जिले में दूसरी जगह चार्जिंग स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य विद्युत बोर्ड ने शुरू हो गया है। विद्युत बोर्ड का दावा है कि प्रदेश में नई इलेक्ट्रिक बसों के आने से पहले सभी जगह चार्जिंग स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। चार्जिंग स्टेशन बनाने का कार्य इलेक्ट्रिक बसों वाली कंपनी करेगी। चार्जिंग सब स्टेशन के लिए एचआरटीसी जगह मुहैया करवा रहा है। ऊना जिले में डेढ़ करोड़ के करीब राशि एचआरटीसी ने ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत बोर्ड को जारी कर दिए गए हैं। दिसंबर तक जिले को नई इलेक्ट्रिक बसों के मिलने की उम्मीद है। मौजूदा समय में जीरो वैल्यू वाली 35 बसें सड़कों पर दौड़ाई जा रही हैं। ऐसे में नए साल से एचआरटीसी की बसों में यात्रियों को विशेष सुविधा मिल सकती है। -कोट्सबंगाणा में चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित था लेकिन अभी तक उसके लिए जगह नहीं मिल पाई है। इससे काम लटक गया है। इसके अलावा अन्य पांच जगहों पर चार्जिंग स्टेशन का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही यहां पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाएगा। यात्रियों के सुगम सफर के लिए एचआरटीसी प्रबंधन गंभीर है। -सुरेश धीमान, उपमंडलीय प्रबंधक, एचआरटीसी ऊना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 16:50 IST
Una News: बंगाणा में जमीन न मिलने से नहीं बनेगा चार्जिंग स्टेशन #ChargingStationWillNotBeBuiltInBanganaDueToNon-availabilityOfLand #SubahSamachar
