हैदराबाद: कुत्ते के हमले से बचने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, गंभीर रूप से घायल

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार की रात एक फूड डिलीवरी बॉय के लिए काली रात साबित हुई। बताया जा रहा है कि ग्राहक को अपस्केल बंजारा हिल्स में खाना पहुंचाने गए फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव एक खतरनाक पालतू कुत्ते की चपेट में आ गया। कुत्ते से बचने के लिए वह तीसरी मंजिल की तरफ भागा लेकिन कुत्ता वहां भी पहुंच गया। फिर क्या था अपनी जान बचाने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एनआईएमएस में चल रहा इलाज बंजारा हिल्स के पुलिस निरीक्षक एम नरेंद्र के अनुसार, घायल की पहचान यूसुफगुडा के श्रीरामनगर इलाके के मोहम्मद रिजवान (23) के रूप में हुई है, जिसका निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है। इंस्पेक्टर ने कहा कि रिजवान, जो फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के साथ काम करता है, बंजारा हिल्स के रोड नंबर 6 में लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में शोभना नामक एक ग्राहक को फूड पार्सल देने गया था। कैसे घटी घटना पुलिस निरीक्षक एम नरेंद्र ने बताया कि जैसे ही रिजवान ग्राहक को पार्सल सौंप रहा था, उसके परिवार का पालतू कुत्ता, एक जर्मन शेफर्ड, घर से बाहर निकला और उस पर झपट पड़ा। हमले के डर से रिजवान ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया। लेकिन कुत्ते ने उसका पीछा किया और वह अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कूद गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



हैदराबाद: कुत्ते के हमले से बचने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, गंभीर रूप से घायल #IndiaNews #National #SubahSamachar