ChatGPT: चैट जीपीटी और गूगल में अंतर, जानिए कैसे यह चैट बॉट खत्म कर सकता है गूगल की प्रासंगिकता?

ChatGPT And Google: तकनीक के क्षेत्र में हो रहे विकास भविष्य के लिए कई नई संभावनाओं के रास्ते खोल रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रोजाना नई खोजों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में आने वाला भविष्य हर दृष्टि से हमारे लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। इसी कड़ी में इन दिनों एक बेहद ही खास टूल चैट जीपीटी को लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं। चैट जीपीटी लॉन्च होने के बाद से ही देश दुनिया में चर्चा का केंद्र बिंदू बन चुका है। दावा किया जा रहा है कि आने वाले वक्तों में चैट जीपीटी गूगल की प्रासंगिकता को खत्म कर सकता है। कई विशेषज्ञों का तो यह तक कहना है कि आने वाले समय में लोग गूगल का उपयोग कम करके चैट जीपीटी का इस्तेमाल करेंगे। चैट जीपीटी एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है। इस चैट बॉट से आप जो भी सवाल पूछते हैं। उसकायह लगभग सटीक उत्तर देता है। इसी कड़ी में आइए समझते हैं गूगल और चैट जीपीटी में क्या अंतर है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 15:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ChatGPT: चैट जीपीटी और गूगल में अंतर, जानिए कैसे यह चैट बॉट खत्म कर सकता है गूगल की प्रासंगिकता? #Utility #National #ChatGpt #Chatgpt #ChatGptAndGoogle #DifferenceBetweenChatbotAndGoogle #SubahSamachar