Jind News: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 9-2 से हराया

जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में चार दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय खो-खो महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार खेल विश्वविद्यालय राई सोनीपत के कुलपति रिटायर्ड आईपीएस सुरजीत देशवाल ने किया। प्रतियोगिता में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 9-2 से हराया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने दिल्ली विश्वविद्यालय को 11-7 से मात दी। डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर ने एसवीयू मेरठ विश्वविद्यालय को 10-1 से मात दी। अमृतसर विश्वविद्यालय ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को 20-0 से मात दी। एचपीयू शिमला ने एसडी सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को 13-5 से मात दी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली को 8-3 से मात दी। सीबीएलयू भिवानी ने जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू-कश्मीर को हराया। बीपीएस खानपुर सोनीपत ने एमजेपी रोहिलखंड बरेली विश्वविद्यालय को 11-3 से हराया। सीसीएस मेरठ ने एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय को 9-3 से हराया। सीडीएलयू सिरसा ने इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय को 15-6 से हराया। इस मौके पर देशवाल ने कहा कि उन्होंने खेल जीवन का अहम हिस्सा है। खेल से व्यक्तित्व, चरित्र और राष्ट्र निर्माण होता है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। खेल से खिलाड़ी का सामाजिक होता है। खेल के क्षेत्र में अलग-अलग विषय जैसे स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, न्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलेपमेंट न्यू कंटेंट इन स्पोर्ट्स ट्रेनिंग आदि पर विचार किया जाएगा जिससे खिलाड़ी की सार्वभौमिक जरूरतों को पूरा किया जा सके। खिलाड़ी गुरमेल विशिष्ट अतिथि के रूप में व अंशुल सिंगला विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। सभी अतिथियों का स्वागत सीआरएसयू कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप नारा, डॉ. जसवीर सुरा, डॉ. जितेंद्र मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 9-2 से हराया #Jind #ChaudharyRanbirSinghUniversityBeatLucknowUniversityBy9-2 #SubahSamachar