Saharanpur News: फाइनल में पहुंची चौहान क्रिकेट एकेडमी
सहारनपुर। श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर खेली जा रही सेठ घनश्याम दास मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें सहारनपुर की चौहान क्रिकेट एकेडमी ने रुड़की की मोहसिन इलेवन टीम को 67 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।चौहान क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 204 रन बनाए। उज्ज्वल ने 51 व अजमल ने 36 रन का योगदान दिया। रुड़की टीम की ओर से शहंशाह ने चार और कैफ ने दो विकेट लिए। 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी रुड़की की पूरी टीम 23.3 ओवर में 137 रन ही बना सकी। इस प्रकार चौहान क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह मैच 67 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। रुड़की की ओर से कैफ व अनमोल ने 24-24 रन बनाए। चौहान एकेडमी के लिए विवेक ने तीन तथा साजिद व निर्देश ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच उज्ज्वल को चुना गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
Saharanpur News: फाइनल में पहुंची चौहान क्रिकेट एकेडमी #ChauhanCricketAcademyReachedTheFinal #SubahSamachar