Haridwar News: साढ़े छह करोड़ से बनकर तैयार हुआ सीएचसी बहादराबाद

फोटो समाचार-ऋषभ चौहान बहादराबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल्द ही अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर होते ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसका फायदा क्षेत्र के 50 गांव की हजारों की आबादी को मिलेगा। सीएचसी पुराने जर्जर हो चुके भवन में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बहादराबाद ब्लॉक के करीब 50 गांवों की आबादी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने के लिए दो दशक पूर्व बहादराबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था। इसमें मरीजों के लिए दस बेड की सुविधा है। समय बीतने के साथ अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। जिस कारण लोगों को उपचार के लिए बहादराबाद से 10 किमी दूर जिला अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचना पड़ रहा है। लोगों को क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वर्ष 2020-21 में छह करोड़ 80 लाख की लागत से 30 बेड की सुविधा वाले सीएचसी बहादराबाद के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम की तरफ से भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल्द ही कार्यदायी संस्था की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को भवन हैंडओवर होते ही नए भवन में अस्पताल का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो नए अस्पताल भवन का निर्माण आठ बीघा भूमि पर किया गया है। इसमें सभी विभागों की ओपीडी संचालित करने के लिए पर्याप्त स्थान है। इसी तरह अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व पैथोलॉजी जांच के लिए भी अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। विभाग को भवन हैंडओवर होते ही अस्पताल में स्टाफ की तैनाती करने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। संवाद इनसेट---नए अस्पताल के संचालन के लिए अस्पताल में फिजिशियन, स्त्री रोग, बाल रोग व सर्जन की तैनाती की जाएगी। इसका लाभ गर्भवतियों को मिलेगा। क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर उपचार करवाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। विभागीय स्तर अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए प्रस्ताव निदेशालय को भेजा जा चुका है।आधिकारिक कोट---अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कार्यदायी संस्था कभी भी स्वास्थ्य विभाग को नए भवन को हैंडओवर कर सकती है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा चुकी है। अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। -डॉ. आरके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: साढ़े छह करोड़ से बनकर तैयार हुआ सीएचसी बहादराबाद #CHCBahadarabadIsReadyWithACostOfRs. #SubahSamachar