Ghazipur News: सुभासपा विधायक बेदीराम से उलझने पर हटाए गए सीएचसी के अधीक्षक, इस्तीफे की दी थी धमकी

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सुभासपा विधायक बेदीराम से उलझने पर सीएचसी जखनिया के अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव को वहां से हटाकर सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया है। डॉ. यादव ने इस्तीफे की धमकी देते हुए कहा था कि आप जैसे कई विधायक आए और गए। साथ ही विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत भी की थी। इस पूरे मामले को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने का समय लिया है। जखनिया से विधायक बेदीराम 22 अगस्त को सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। वहां मिली खामियों को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव पर भड़कते हुए जमकर फटकार लगाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में विधायक यह कहते नजर आए कि गुटखा खाकर बैठे हैं, सरकार की मंशा के विपरीत काम कर रहे हैं। प्रोटोकाल का ख्याल नहीं करते। सपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। इस आरोप से डॉक्टर नाराज हो गए और अपनी चेंबर से बाहर निकलते हुए कहा कि नौकरी रहे या न रहे,वो यह सब नहीं सुन सकते। आप जैसे विधायक आए और गए। इस दौरान विधायक के कार्यकर्ताओं और चिकित्सक के बीच भी नोकझोंक भी हुई। आरोप है कि इस बीच बहस इतनी बढ़ गई कि विधायक ने गुस्से में मेज का शीशा और बीपी मशीन तोड़ दी, इससे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव ने सीएमओ को भी पत्र लिख कर विधायक पर धक्कामुक्की, अभद्रता और अमर्यादित भाषा बोलने का आरोप लगाया है। इसे भी पढ़ें;'अस्पताल को कबाड़खाना बना दिया है': सीएमएस पर भड़के विधायक, मरीजों से पूछा हाल; मिली थी शिकायत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: सुभासपा विधायक बेदीराम से उलझने पर हटाए गए सीएचसी के अधीक्षक, इस्तीफे की दी थी धमकी #CityStates #Ghazipur #UttarPradesh #Varanasi #GhazipurNews #GhazipurLatestNews #UpNews #SubahSamachar