Cheapest Foreign Country: जनवरी में विदेश यात्रा पर ले जा रहा आईआरसीटीसी, जानें टूर पैकेज का पूरा खर्च
Cheapest Foreign Country:अगर आप घूमने का शौक रखते हैं और वर्ष 2023 में किसी रोमांचक और मजेदार सफर पर जाने की योजना है तो तैयारियां शुरू कर दें। सफर पर जाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पहली कि आप कहां, कितने दिन के ट्रिप पर, कितने पैसों में और कब घूमने जाना चाहते हैं। घूमने का शौक रखने वाले विदेश ट्रिप पर भी जाना चाहते हैं, हालांकि अक्सर लोगों को लगता है कि अपने देश से दूर किसी बाहरी देश की सैर करने के लिए अधिक व्यय करना पड़ता होगा। अगर आपको लगता है कि विदेशी ट्रिप के लिए पासपोर्ट, वीजा, उस देश की भाषा की जानकारी और अधिक पैसों की जरूरत हो सकती है, तो आप गलत हैं। कई ऐसे देश है, जहां घूमने के लिए आपको भारतीय पर्यटन स्थलों या शहरों से भी कम पैसे व्यय करने पड़ते हैं। पासपोर्ट और वीजा की भी दिक्कत नहीं होती। साल 2023 में विदेश यात्रा के सपने को पूरा करने के लिए इस वर्ष पहली विदेश यात्रा के लिए निकलें। आईआरसीटीसी आपको सस्ती विदेश यात्रा पर ले जा रहा है। ये रहीविदेशी टूर पैकेज की पूरी जानकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 10:16 IST
Cheapest Foreign Country: जनवरी में विदेश यात्रा पर ले जा रहा आईआरसीटीसी, जानें टूर पैकेज का पूरा खर्च #Travel #National #ForeignCountry #Nepal #January #SubahSamachar