Winter Clothes Markets: ब्रांडेड जैकेट 300 में,दिल्ली की इन बाजारों में मिलते हैं सबसे सस्ते सर्दियों के कपड़े
Cheapest Winter Clothes Markets in Delhi: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों का रुख करते हैं। लेकिन अक्सर ब्रांडेड स्टोर में कीमत इतनी ज्यादा होती हैं कि बजट बिगड़ जाता है। हर बार सीजन आते ही सर्दियों के नए कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन ब्रांडेड और स्टाइल विंटर वियर के लिए बहुत अधिक व्यय करना पड़ जाता है। हालांकि अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। दिल्ली से बाहर वाले भी जान लें कि राजधानी में कुछ ऐसी बाजार हें जहां बहुत कम कीमतों पर शानदार क्वालिटी और ब्रांड के विंटर वियर मिल जाते हैं। जैकेट और कोट से लेकर स्वेटर और स्टाइलिश विंटर वियर टाॅप तक सब कुछ आप अपने बजट से भी कम पैसों में खरीद सकते हैं। तो इस बार सर्दियों की खरीदारी दिल्ली की इन सबसे सस्ती सर्दियों के कपड़ों की बाजारों से करें, ताकि पूरे सीजन के लिए आपका वार्डरोब सेट हो जाए। इस लेख में बताई जा रही बाजारों में जा रहे हैं तो लगभग 200 से 300 रुपये में एक हुडी, 200 रुपये के अंदर एक स्वेटर, 100 रुपये में वूलन कैप और ग्लव्स सेट, 100 से 150 रुपये में मफलर या स्टाॅल खरीद सकते हैं। 300 से 400 रुपये में जैकेट ले सकते हैं। यानी 1000 रुपये के अंदर आपको पूरा विंटर वियर कलेक्शन मिल जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:54 IST
Winter Clothes Markets: ब्रांडेड जैकेट 300 में,दिल्ली की इन बाजारों में मिलते हैं सबसे सस्ते सर्दियों के कपड़े #Travel #National #WinterClothes #Markets #Delhi #Shopping #SubahSamachar
