Deoria News: तरकुलवा में नौकरी दिलाने के नाम पर 64 लाख की ठगी

तरकुलवा। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 11 युवाओं से नौकरी दिलाने का झांसा देकर 64.40 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने बेरोजगार युवाओं को टीएसआर और एसएससी में जीडी, कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और इसके बाद ठगी कर ली। पीड़ित युवाओं ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा गांव के संतोष प्रजापति पुत्र केशव प्रजापति व सिधावे धर्मागतपट्टी के प्रवीण चौहान पुत्र संतू चौहान ने तहरीर में कहा है कि हम सभी बेरोजगार ग्रुप बनाकर सेना में भर्ती के लिए एएनडी इंटर कॉलेज पथरदेवा के मैदान में शारीरिक तैयारी कर रहे थे। ग्रुप में अलग-अलग गांवों व थान क्षेत्रों के 20 से अधिक युवा जुड़े थे। इसी बीच बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का शख्स आया और कहने लगा कि उसका भाई त्रिपुरा में टीएसआर में नौकरी करता है। उसका अधिकारियों से अच्छा संपर्क है। वह टीएसआर और एसएससी में जीडी, कांस्टेबल की नौकरी दिला देगा। आप लोगों में जिसे भी नौकरी चाहिए अपने शैक्षिक कागजात और प्रति व्यक्ति छह लाख रुपये मेरे पास जमा कर दे। आरोप है कि अगले दिन वह अपने भाई को लेकर कॉलेज के मैदान पर आ गया और वहां मौजूद 11 युवकों से मिलवाया। उसने बताया कि सभी लोग अपना हाईस्कूल का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और फोटो जमा कर दें। 11 लोगों का फॉर्म भरने में 3 लाख 85 हजार रुपये खर्च आएगा। युवकों ने पुलिस को बताया कि जालसाजों ने कहा कि हम पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर अथवा मोबाइल ट्रांजेक्शन से नहीं लेंगे। रुपये कैश में चाहिए। बेरोजगार युवक उसके झांसे में आ गए और रुपये एकत्र करके उसके पास जमा कर दिए। इसमें कुछ ने अपने खेत भी बंधक रखे हैं। बघौचघाट थाना क्षेत्र के शख्स को संतोष प्रजापति ने 7.50 लाख, रंजन कुशवाहा ने आठ लाख, जितेंद्र कुशवाहा छह लाख, संजीव 5.40 लाख, हरिओम कुशवाहा 6.50 लाख, मुकेश छह लाख, प्रवीण तीन लाख, गोपाल 7.20 लाख, जितेंद्र चार लाख, उपेंद्र 10 लाख और संतोष ने 5.80 लाख रुपये दे दिए। यह कुल राशि 64.40 लाख रुपये है। संतोष और प्रवीण ने पुलिस को बताया कि रुपये लेने के बाद दोनों भाई चकमा देने लगे। उन्होंने किसी को न तो नौकरी दिलवाया और न ही पैसा वापस कर रहे हैं। 22 फरवरी को सभी लोग जब उसके घर रुपये मांगने गए तो वे लोग गोलबंद होकर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिए। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 01:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: तरकुलवा में नौकरी दिलाने के नाम पर 64 लाख की ठगी #DeoriaNews #SubahSamachar