Gujarat: पीएम मोदी की मां हीराबेन को 'चेक डैम' बनाकर दी जा रही श्रद्धांजलि, राजकोट में हो रहा निर्माण

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन 30 दिसंबर को अहमदाबाद के एक अस्पताल में 99 साल की उम्र हो गया था। उनकी याद अब गुजरात के राजकोट में एक चेक डैम बनाया जा रहा है जिसका नाम हीराबेन के नाम पर होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि चेक डैम शहर के बाहरी इलाके में बनेगा। गिर गंगा परिवार ट्रस्ट ने इस डैम को बनाने की जिम्मेदारी ली है। 'गिर गंगा परिवार ट्रस्ट करवा रहा चेक डैम का निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप सखिया ने कहा कि राजकोट-कलावाड रोड पर वागुडाड गांव के पास न्यारी नदी के निचले हिस्से में 'गिर गंगा परिवार ट्रस्ट' द्वारा चेक डैम बनाया जा रहा है। इसमें करीब 15 लाख रुपये की लागत आएगी और सिर्फ दस दिन में यह चेक डैम बन जाएगा। स्थानीय विधायक दर्शिता शाह और राजकोट के मेयर प्रदीप दाव की उपस्थिति में बुधवार को बांध से जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें इसकी घोषणा हुई। चेक डैम का नाम हीराबेन स्मृति सरोवर सखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने चेक डैम का नाम हीराबेन स्मृति सरोवर रखने का फैसला किया है, क्योंकि यह उनकी स्मृति में बनाया जा रहा है। यह दूसरों को भी उनकी मृत्यु के बाद कुछ करने या अच्छे कारण के लिए दान करने के लिए प्रेरित करेगा। ट्रस्ट अब तक बनवा दिए 75 चेक डैम साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने दानदाताओं की आर्थिक मदद से पिछले चार महीनों में 75 चेक डैम बनाए हैं। आगे सखिया ने कहा कि नवीनतम बांध दो हफ्तों के भीतर पूरा हो जाएगा और इसमें लगभग 2.5 करोड़ लीटर पानी जमा करने की क्षमता होगी। उन्होंने कहा कि बांध 400 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा होगा। एक बार भरने के बाद यह नौ महीने तक सूखा नहीं रहेगा। यह भूजल को रिचार्ज करेगा और अंतत: आसपास के गांवों के किसानों और पशुपालकों की मदद करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujarat: पीएम मोदी की मां हीराबेन को 'चेक डैम' बनाकर दी जा रही श्रद्धांजलि, राजकोट में हो रहा निर्माण #IndiaNews #National #Heeraben #PmModi #SubahSamachar