Yamuna Nagar News: नालों की सफाई का हाल जाना
यमुनानगर। मानसून को लेकर शहर में बरसाती पानी की निकासी को लेकर की जा रही तैयारियों का अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह के साथ निरीक्षण किया। अतिरिक्त निगम आयुक्त सबसे पहले वर्कशॉप रोड पर रामनगर के नाले पर पहुंचे। यहां ठेकेदार के कुछ कर्मचारी सफाई करने में जुटे हुए थे। अतिरिक्त निगम आयुक्त ने ठेकेदार का गहराई तक नाले की पूरी सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाले से निकली गंदगी का भी अगले दिन उठान करने को कहा। यहां से अतिरिक्त निगम आयुक्त बाइपास पुलिया पर पहुंचे और सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने डिचड्रेन के पुराना हमीदा स्थित गेट व जम्मू कॉलोनी स्थित एसटीपी का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अधिक बारिश आने पर डिचड्रेन का गेट तुरंत खोलने के निर्देश दिए। वहीं, संबंधित ठेकेदार को डिचड्रेन की सफाई करने के निर्देश दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:51 IST
Yamuna Nagar News: नालों की सफाई का हाल जाना #CheckTheStatusOfDrainCleaning #SubahSamachar