Ludhiana News: चीमा ने शिक्षा विभाग के 7 संगठनों के साथ की बैठकें, जायज मांगों के समाधान का दिया भरोसा
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने शिक्षा विभाग की 7 यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी मांगों पर विचार विमर्श किया। चीमा ने भरोसा दिया कि यूनियनों की जायज मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। शिक्षा सचिव आनिंदिता मित्रा ने वित्त मंत्री को बताया कि यूनियनों की अधिकांश मांगों का समाधान या तो अंतिम चरण में है या उन पर कार्रवाई चल रही है। चीमा ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह जायज मांगों से जुड़ी वित्तीय जिम्मेदारियों को वित्त विभाग के साथ साझा करे ताकि बिना किसी देरी के आवश्यक कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सके। इस दौरान बैठक में स्पेशल कैडर अध्यापक फ्रंट, कंप्यूटर अध्यापक यूनियन, कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी, बेरोजगार बीएड-टेट पास अध्यापक यूनियन, ईटीटी टैट पास अध्यापक यूनियन (सुनील फाजिल्का) और ईटीटी टैट पास अध्यापक यूनियन (जय सिंह वाला) शामिल थे। वित्त मंत्री ने उनकी मांगों की व्यापक समीक्षा के बाद यूनियन के सदस्यों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए अधिक समर्पण से काम करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद चीमा ने ऑल पंजाब डीएसटी/सीटीएफ कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के साथ भी बैठक की और उनके मुद्दों को हल करने का भरोसा दिया। इन बैठकों के दौरान विशेष सचिव (कार्मिक) उपकार सिंह और विशेष सचिव (वित्त) अजय अरोड़ा ने वित्त मंत्री को यूनियनों की मांगों के संबंध में अपने-अपने विभागों की स्थिति से अवगत कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:02 IST
Ludhiana News: चीमा ने शिक्षा विभाग के 7 संगठनों के साथ की बैठकें, जायज मांगों के समाधान का दिया भरोसा #CheemaHoldsMeetingsWith7EducationDepartmentOrganizations #AssuresResolutionOfLegitimateDemands #SubahSamachar
