Pauri News: 36 लोगों की हुई चेस्ट एक्स-रे और टीबी स्क्रीनिंग

पाबौ। टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत पौड़ी जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पाबौ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोपड्यूं में कैंप आयोजन किया गया, जिसमें 36 ग्रामीणों का चेस्ट एक्स-रे और टीबी स्क्रीनिंग की गई। अभियान का उद्देश्य क्षय रोग के मामलों की शीघ्र पहचान और उपचार सुनिश्चित करना है। 100 डे टीबी कैंपेन की शुरुआत 7 दिसंबर 2024 को जिला पौड़ी में की गई थी। कार्यक्रम में डीटीसी टीम के सुबोध खुगशाल, नीरज भंडारी, नवीन नेगी, सीएचसी पाबौ से आशीष रावत, सीएचओ संध्या आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: 36 लोगों की हुई चेस्ट एक्स-रे और टीबी स्क्रीनिंग #ChestX-rayAndTBScreeningOf36People #SubahSamachar