Chhaava: अभिनय के लिए छोड़ा डॉक्टर का पेशा, 20 साल से स्ट्रगल कर रहे अभिनेता ने छावा में काटा गदर
विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने 31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की। छावा में विक्की कौशल के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे तो इस फिल्म के सभी किरदार प्रभावशाली हैं, लेकिन संभाजी महाराज के कवि मित्र की भूमिका में अभिनेता विनीत सिंह ने महफिल लूट ली है। वह अंत तक संभाजी महाराज के साथ कंधे से कंधा मिलाने वाले कवि कलश के दमदार पात्र में नजर आए। विनीत सिंह लगभग 20 वर्षों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वह आज भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विनीत सिंह ने मेडिकल की पढ़ाई की और डॉक्टर का करियर छोड़कर एक्टिंग का रास्ता अपनाया और बेशक वह एक शानदार अभिनेता भी हैं। आइए जानते हैं फिल्म में उनका किरदार कैसा है साथ ही हम उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में भी जानेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 13:57 IST
Chhaava: अभिनय के लिए छोड़ा डॉक्टर का पेशा, 20 साल से स्ट्रगल कर रहे अभिनेता ने छावा में काटा गदर #Bollywood #Entertainment #National #Chhaava #VineetSingh #KaviKalash #SubahSamachar